Powered By Blogger

Sunday, May 8, 2011

माँ.........

 
 
कही पढ़ा था- माँ वो होती है जिस के आँचल मे पूरा विश्व समां जाये ! 
कितना प्यारा शब्द है माँ ...ऐसा लगता है कि इस शब्द मे ही जादू है.
सच मे माँ जादूगर होती है अपने बच्चो के लिए.जाने कैसे अपने बच्चो की मन की हर बात पढ़
लेती है माँ ,दिल की हर बात समझ जाती है माँ. 
आप कितनी भी तकलीफ मे क्यों न हो,बस अपनी माँ से शेयर कर ले और देखे चमत्कार.
उन के शब्द -"बेटा सब ढीक हो जायेगा " मे जाने क्या power tonic  होता है,कि खोया 
आत्म विश्वास फिर लौट आता है.यदि आप शेयर नहीं भी करते है,तब भी माँ समझ जाती है 
कि आप परेशान है,आप का चेहरा देख कर या आवाज़ सुन कर....और कभी कभी तो बिना 
चेहरा देखे और बिना आवाज़ सुने भी माँ तकलीफे समझ जाती है..और फिर माँ पता नहीं भगवान 
से ऐसा क्या कहती है कि धीरे धीरे सब ढीक होने लगता है.(मैंने कहा ना जादूगर होती है माँ)
आपने बच्चे के लिए माँ की telepathy  बहुत strong  होती है.
बीमारी मे माँ का एक स्पर्श ही काफी है,जो आराम दवाइयां नहीं दे पाती वो आराम माँ का स्पर्श
दे जाता है...माँ जब आप के सर पर हाथ रखती है,तो बहुत सुकून मिलता है... लगता है,
रेगिस्तान मे बारिश कि बूँद गिर रही हो,सर्दियों मे धूप खिल उठी हो जैसे.माँ वह होती है,
जो आपको दुनिया की हर परेशानी से बचाती है.भगवान का दूसरा रूप है माँ.     
 
प्रसून जोशी का माँ पर लिखा एक बहुत ही प्यारा गीत है -
 
माँ  मेरी  माँ  प्यारी  माँ ..मम्मा.
हाथो की लकीरे बदल जायेगी,
गम की ये जंजीरे पिघल जायेगी. 
हो  खुदा  पे भी असर,
तू  दुआओं का है घर. 
माँ मेरी  माँ  मेरी  माँ  प्यारी  माँ ..

बिगड़ी किस्मत भी  सवर जायेगी,
ज़िन्दगी  तराने  ख़ुशी  के  गाएगी.
तेरे  होते  किसका  डर ,
तू   दुआओं  का  है घर .
माँ  मेरी  माँ  प्यारी  माँ ..मम्मा. 
 
इन lines ने सब कुछ कह दिया माँ के चमत्कारों के बारे मे...
 
हम चाहे कितने ही बड़े क्यों न हो जाये,माँ के लिए तो बच्चे ही रहेगे,और बड़े हो जाने पर भी, 
माँ जब छोटी से छोटी बातो मे भी हमारा ख्याल रखती है ना तो बहुत अच्छा लगता है.
बहार जाते समय-"अच्छे से जाना","टाइम पर खाना खा लेना","पहुंचाते ही फ़ोन करने",
"slow drive करना/सड़क ध्यान से cross करना"...आदि जुमलो से माँ का प्यार 
झलकता है.जब बहुत दिनों बाद घर लोटे अपने बच्चे को माँ देखती है,तो कहती है-
"कितना दुबला/दुबली हो गया/गई है,अब घर आ गए हो न,मै अच्छा खाना खिलाऊंगी."
और सच मै माँ के बनाये खाने का स्वाद कही और मिल ही नहीं सकता.
 
एक बहुत खूबसूरत SMS माँ के लिए : 


Y  MOM  is  special ....

When I came home in the rain,
BROTHER asked y didn't u take an umbrella?
SISTER adviced y didn't u wait till rain stopped ?
FATHER angrily warned,only after getting cold, U'll realize.


But MOTHER, while drying my hair,said,
Stupid  Rain !! Couldn't it wait, Till my child came home .


Thats the Magic of  Mom !! 
 
Love  you  mummy .